Minister of State for Micro, Small and Medium Enterprises, Giriraj Singh on Sunday commented on Shashi Tharoors statement that statement that an unnamed RSS source once said, “Modi is like a scorpion sitting on a Shivling.
#GirirajSingh #ShashiTharoor #Shivling
कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बयान की आलोचना की है। शशि थरूर के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि थरुर ने पीएम मोदी पर टिप्पणी कर उनका नहीं भगवान शिव और करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है और कांग्रेस अब गलत बयानबाजी की सीमा पार कर चुकी है...